School 1 horizontal

उत्तर प्रदेश भवन उपविधि 2025 पर व्यापारियों और एलडीए अधिकारियों का संवाद

Plant 1 horizontal
0 31

उत्तर प्रदेश भवन उपविधि 2025 पर व्यापारियों और एलडीए अधिकारियों का संवाद

लखनऊ: विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अधिकारियों ने बुधवार को पुराने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारियों और भवन निर्माणकर्ताओं से सीधा संवाद किया। यह बैठक चौक, अय्यागंज, नखास, ठाकुरगंज और बालागंज क्षेत्रों में भवन निर्माण से जुड़ी समस्याओं एवं नई नीतियों को लेकर आयोजित हुई।संयुक्त सचिव एस.पी. सिंह, जोनल अधिकारी रवि नंदन और इंजीनियर सतीश यादव ने उपस्थित जनों को उत्तर प्रदेश भवन उपविधि 2025 और राज्य सरकार की नई निर्माण नीति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग बायलॉज को सरल और व्यावहारिक बनाया गया है, जिससे निर्माण प्रक्रियाएं सुगम होंगी।
बैठक में व्यापारियों ने पुराने लखनऊ में भवन निर्माण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए प्रश्न पूछे, जिन पर अधिकारियों ने आवश्यक उपाय बताते हुए अपने दूरभाष नंबर भी उपलब्ध कराए। संयुक्त सचिव ने एलडीए की नई आवासीय योजनाओं की जानकारी भी दी।क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा ने पुराने भवनों के पुनर्निर्माण से जुड़ी दिक्कतों को प्रमुखता से रखा। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने पूर्व में निर्मित एलडीए मार्केट्स की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।बैठक में मुख्य रूप से राजू खत्री, दीपक दुबे, आदेश जैन, आनंद रस्तोगी, पंकज अग्रवाल, संजू जिग्रण, अतुल गुप्ता, सुनील बाग, डॉ. आशीष दीक्षित, गिरीश अग्रवाल, मोनी अग्रवाल, सुधाकर, अजय तीखा, अंकुर दीक्षित, अंकुर शुक्ला, दीपक माहेश्वरी, आर्किटेक्ट चित्रांशु खरे, अनुराग दीक्षित, मुदित कपूर, रवि श्रॉफ, टिंकू खन्ना, संजू खन्ना, शुभम खरे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.