diwali horizontal

गोमतीनगर पुलिस ने इनामी शातिर अभियुक्त मन्नू सिंह को धर दबोचा

0 62

गोमतीनगर पुलिस ने इनामी शातिर अभियुक्त मन्नू सिंह को धर दबोचा

लखनऊ, 25 अगस्त 2025: राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए गोमतीनगर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक इनामी और शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त मन्नू सिंह उर्फ मुन्नू सिंह उम्र लगभग 47 वर्ष, पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी मैथाना इन्दरसिंह, थाना इन्चौली, तहसील सरधना, जनपद मेरठ को शिवाजी रोड, सिम्को ऑटो सर्विस नियर कचहरी मेरठ के पास से गिरफ्तार किया गया।मन्नू सिंह के खिलाफ थाना गोमतीनगर में मुकदमा संख्या 0055/2024 दर्ज था। मामले में आरोप था कि उसने और उसके साथियों ने इन्श्योरेन्स कम्पनी की सम्पत्ति, भूखण्ड संख्या 3/450, विश्वासखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ को हड़पने के उद्देश्य से जाली प्रपत्र और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लीज डीड तैयार की। इसके तहत अभियुक्त पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120B भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।पुलिस ने बताया कि मन्नू सिंह का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। पहले भी उसके खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन्स थाना में धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज बनाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। लगातार आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने और शांति व्यवस्था भंग करने की प्रवृत्ति के कारण उसे गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमरनाथ चौरसिया, विजय प्रताप चौहान, पवन कुमार और कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए व्यापक छानबीन और रणनीतिक निगरानी की, जिससे इस शातिर अपराधी को धर दबोचा गया।गोमतीनगर पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल अभियुक्त को न्याय के कटघरे में लाने के लिए है, बल्कि आम जनता को यह भरोसा दिलाने के लिए भी कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि जाली दस्तावेजों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित थानों को दें, ताकि ऐसे अपराधियों की हरकतों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।यह गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस की सतत मुस्तैदी और अपराधियों पर सख्त नजर रखने की प्रतिबद्धता का एक मजबूत उदाहरण है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.