diwali horizontal

लखनऊ: माल क्षेत्र में शांति भंग करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी

0 63

लखनऊ: माल क्षेत्र में शांति भंग करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी

लखनऊ: माल क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 21 सितंबर 2025 को ग्राम बसंतपुर में की गई, जहां भूमि संबंधी विवाद के कारण वादिनी संतोष कुमारी और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई थी। संतोष कुमारी ने अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराई कि विपक्षी कृष्ण कुमार, हंशू मौर्या, राधाकृष्ण मौर्य और मोहित ने उनके साथ मारपीट की और थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के दौरान विवाद बढ़ा।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अत्यधिक उत्तेजित हो गए और शांति भंग करना जारी रखा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को हिरासत में लिया और धारा 170 भादसं. के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों में कृष्ण कुमार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बसंतपुर, हंशू मौर्या उम्र 28 वर्ष, राधाकृष्ण मौर्य उम्र 30 वर्ष और मोहित उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरावन, थाना अतरौली, जनपद हरदोई शामिल हैं।इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक नजमें हसन, उपनिरीक्षक अमरपाल साहू और कांस्टेबल जोगेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार व मोहित कुमार की भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि कार्रवाई से क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.