
संपत्ति विवाद हुआ खूनी: दामाद ने लगाया करंट और ससुर का दबाया गला।
Uttar Pradesh Crime Live:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के परसपुर थानाक्षेत्र के राजापुर गांव में उस समय सन्नाटा पसर गया जब एक पति ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया और फिर ससुर का गला दबा दिया। ससुर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दअरसल राजापुर के रहने वाले 52 वर्षीय मंगल प्रजापति ने अपनी जमीन अपनी बेटी और दामाद पवन के नाम वसीयत के दी थी। इसी जमीन की देखभाल के लिए पवन अपने ससुराल में रहता था।

बताया जाता है कि जमीन की वसीयत होने के बाद से ही पवन के सुर-ताल बदल गए और इसी को लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने लगा। विवाद को देखते हुए ससुर मंगल ने दामाद पवन का नाम वसीयत से निकाल दिया और पूरी संपत्ति बेटी के नाम वसीयत कर दी।

इस बात का पता जब पवन को चला तो वह दामाद और पति की जगह हैवान बन गया। आज फिर जब बहस शुरू हुई तो पवन ने पहले अपनी पत्नी को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। विरोध कर रहे ससुर मंगल प्रजापति का गला बढ़ाया। हालांकि शोर सुनकर आय लोगों ने मंगल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही मंगल ने भी दम तोड़ दिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अमला तुंरत मौके पर पहुंच गया।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि ससुराल की संपत्ति में वसीयत को लेकर दामाद ने पत्नी और ससुर से विवाद करते हुए उन्हें घायल कर दिया। जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और ससुर की अस्पताल पहुंचाने के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी दामाद पुलिस हिरासत में है।