diwali horizontal

चैन स्नैचिंग में जान गंवाने वाले अतुल जैन के परिजनों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कहा- यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त

0 51

चैन स्नैचिंग में जान गंवाने वाले अतुल जैन के परिजनों से मिले कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, कहा- यूपी की कानून व्यवस्था ध्वस्त

लखनऊ: राजधानी में चैन स्नैचिंग की घटना के दौरान जान गंवाने वाले जानकीपुरम गार्डेन निवासी अतुल कुमार जैन के घर जाकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की पूरी जानकारी ली।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सुबह के समय अतुल कुमार जैन आवश्यक कार्य से घर से निकले थे। रास्ते में बदमाशों ने उनकी चैन छीन ली। जब उन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो आरोपियों ने उनकी स्कूटी पर लात मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक पीकअप से जा टकराया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अतुल कुमार जैन की मौत हो गई। इस घटना ने न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे शहर में सनसनी फैला दी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध, लूट, डकैती, हत्या और रेप जैसी वारदातें रोजाना बढ़ रही हैं और सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। अजय राय ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और आम नागरिकों की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आम जनता में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। कानून का भय खत्म हो जाने से अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।अजय राय ने इस दौरान सरकार से मांग की कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए और मृतक परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमित कुमार राय, कांग्रेस नेता राजेश जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.