diwali horizontal

मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाना अमीनाबाद क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

0 88

मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाना अमीनाबाद क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

Aminabad Thana News:27 सितम्बर 2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के तहत थाना अमीनाबाद क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस क्रम में महिला डिग्री कॉलेज अमीनाबाद में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी अपनी टीम के साथ तथा एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा अपनी टीम और महिला बीट आरक्षियों के साथ पहुँचे। छात्राओं और शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति केंद्र, पिंक बूथ, पिंक मोबाइल व एंटी रोमियो टीम की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही मौलवीगंज बाजार में थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में मिशन शक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,

 

जिसमें मिशन शक्ति टीम, एंटी रोमियो टीम व पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। रैली के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा उपायों और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181, 1098, 1076, 1930, 101, 112, 102, 108 के बारे में जानकारी दी गई

और पंपलेट वितरित किए गए। इसके अलावा UPCOP ऐप व CEIR पोर्टल की उपयोगिता पर भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे मोबाइल गुमशुदगी या साइबर अपराध की स्थिति में प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

वहीं अमीनाबाद इंटर कॉलेज में जाकर छात्रों को मिशन शक्ति अभियान के तहत उनके व्यवहार, महिलाओं के प्रति आचरण और महिला अपराधों की कानूनी श्रेणियों के बारे में जागरूक किया

गया। छात्रों को यह भी बताया गया कि कौन से कार्य कानूनन अपराध माने जाते हैं और महिलाओं के हित में बनाए गए

कानूनों व प्रावधानों की जानकारी देकर उन्हें संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.