diwali horizontal

हज यात्रा में बड़ा करिश्मा,दो बार वापस आया हवाई जहाज

0 199

हज यात्रा में बड़ा करिश्मा,दो बार वापस आया हवाई जहाज।

Amer Al Mahdi Mansoor Gaddafi: ऐसा ही एक लीबियाई शख्स के साथ हुआ है. अमीर अल महदी मंसूर अल गद्दाफी के लिए हज यात्रा पर जाना किसी आम हज यात्रा की तरह नहीं रहा. उनका विश्वास और अल्लाह पर यकीन ने उनकी इस यात्रा को पूरा कराया. उनकी लीबिया से सऊदी शहर मक्का की इस यात्रा को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

इतने में ही प्लेन को वापस लीबिया के एयरपोर्ट किसी तकनीकी खराबी के कारण उतारा गया. लेकिन इस बार पायलट ने प्लेन का दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया और इस बार भी आमिर गद्दाफी प्लेन में नहीं बैठ पाए.

उनका ये अफसोस और बढ़ गया, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. प्लेन ने दौबारा उड़ान भरी और फिर प्लेन में कोई खराबी आई और उसको फिर वापस लिबिया में उतरना पड़ा. यात्रियों और चालक दल के मुताबिक दूसरी लैंडिंग के बाद कैप्टन ने कहा, “मैं कसम खाता हूं कि जब तक आमिर हमारे साथ इस विमान में नहीं होगा, मैं दोबारा उड़ान नहीं भरूंगा.” इस बीच, अधिकारियों ने आमिर गद्दाफी की यात्रा का रास्ता साफ कर दिया और वह तीसरे बार में विमान में सवार हो गए. आमिर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह विमान के चालक दल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.