diwali horizontal

ई-रिक्शा चोरी करने वाला शातिर चोर जनता की मदद से दबोचा गया

0 49

ई-रिक्शा चोरी करने वाला शातिर चोर जनता की मदद से दबोचा गया

लखनऊ, 24 अगस्त: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में जनता की सतर्कता और सहयोग से एक शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मुताबिक 23 अगस्त की शाम वादी मोहम्मद अबूबकर पुत्र मोहम्मद फारूख कुरैशी, निवासी चिकमंडी थाना अमीनाबाद ने अपना ई-रिक्शा बारूदखाना स्थित शहाब अपार्टमेंट के सामने खड़ा किया था। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटे तो रिक्शा चोरी हो चुका था। परेशान वादी अपने अन्य साथियों के साथ रिक्शा तलाशने निकला और खोजबीन के दौरान सूचना मिली कि एक ई-रिक्शा सरस्वती शिशु मंदिर, बारूदखाना गोलागंज के पास खड़ा है, जिस पर एक युवक बैठा नशा कर रहा है।सूचना पर पहुंचे वादी ने रिक्शे को देखते ही पहचान लिया और जैसे ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, मौके पर मौजूद लोगों ने घेरकर उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान प्रिन्स पुत्र मुन्ना, उम्र 20 वर्ष निवासी मंदिर मजार के पास, सरस्वती शिशु मंदिर, थाना वजीरगंज लखनऊ के रूप में हुई।रिक्शा की सीट की तलाशी लेने पर चोरी का धार्मिक सामान बरामद हुआ जिसमें एक स्टील का कलश, एक त्रिशूल जिस पर पीतल का डमरू बंधा हुआ था, एक छोटा शिवलिंग, पीतल की एक गदा, भगवान कृष्ण की प्रतिमा, एक प्लास्टिक की लाइट, चाबी का गुच्छा जिसमें सात चाबियां थीं तथा सजावट की झालरें मिलीं। आरोपी की जेब से पांच बाइटनर और 40 रुपये नगद भी मिले।वादी की तहरीर पर वजीरगंज थाने में मुकदमा संख्या 217/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में उसने चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करता है।पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामदगी में ई-रिक्शा के साथ धार्मिक वस्तुएं और नकदी शामिल हैं। थाना वजीरगंज पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए जनता की मदद से इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.