diwali horizontal

लखनऊ की ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और कर्मचारी की दर्दनाक मौत।

0 156

लखनऊ की ब्रेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक और कर्मचारी की दर्दनाक मौत।

लखनऊ:  लखनऊ के एक फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लगने से कारखाना संचालक और नौकर जिंदा जल गए। दुर्घटना के वक्त फैक्ट्री में मालिक समेत दस लोग थे। लपटें उठते देख कई लोग जान बचा कर बाहर आ गए लेकिन फैक्ट्री मालिक और मजदूर अंदर ही फंस रह गए।

यूपी के लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सरोजनीनगर गंगा नगर स्थित ब्रेड, रस्क फैक्ट्री में शनिवार शाम भीषण आग लगने से कारखाना संचालक और नौकर जिंदा जल गए। दुर्घटना के वक्त फैक्ट्री में मालिक समेत दस लोग थे। लपटें उठते देख कई लोग जान बचा कर बाहर आ गए लेकिन फैक्ट्री मालिक और एक मजदूर अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीमें मौक पर पहुंची। हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से आग को काबू में करने के बाद फैक्ट्री की तलाशी ली गई। अंदर ही दो शव पाए गए। डेढ़ वर्ष से बंद फैक्ट्री तीन दिन पहले ही चालू हुई थी।

 

फैक्ट्री मालिक अखिलेश अंदर ही फंस गए। बेसमेंट में काम कर रहा मजदूर अबबार भी नहीं निकल सका। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही सरोजनीनगर फायर स्टेशन से एफएसओ सुमित जादौन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक दर्जन फायर टेण्डर भी आग बुझाने के लिए अलग-अलग स्टेशन से रवाना कि गए। शुरुआती जांच में पता चला कि फैक्ट्री के प्रथम तल पर केमिकल के कंटेनर रखे हुए थे। जिनमें धमाका होने के बाद आग लग गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.