
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ए.के. शर्मा ने की जनसुनवाई, संवेदनशीलता दिखाते हुए दिए तत्काल राहत के निर्देश
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ए.के. शर्मा ने की जनसुनवाई, संवेदनशीलता दिखाते हुए दिए तत्काल राहत के निर्देश
लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आज अपने सरकारी आवास पर जनसुनवाई कर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता और संवेदनशीलता से लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित और न्यायपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा स्पष्ट है—कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर दर-दर न भटके। अधिकारियों को जनभावनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए।जनसुनवाई के दौरान मथुरा से आए दिव्यांग योगेन्द्र सिंह ने बताया कि वे विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे, परंतु एक दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी टूट जाने के कारण वे अब व्हीलचेयर पर जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री से आजीविका संकट की बात रखी और सहायता की गुहार लगाई। इस पर मंत्री ए.के. शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल निर्देश दिए कि उन्हें अनुदान राशि प्रदान की जाए ताकि वे अपने जीवनयापन में सक्षम हो सकें। साथ ही, उन्होंने आदेश दिया कि उनके परिवार के एक सदस्य को विभाग में संविदा पर नियुक्त किया जाए, जिससे परिवार को आर्थिक संबल मिल सके। मंत्री की इस मानवीय पहल से दिव्यांग योगेन्द्र सिंह की आंखों में राहत और कृतज्ञता के भाव झलक उठे।इसी क्रम में औरैया के रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व ट्रांसफार्मर की चिंगारी से उनके घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था। रिपोर्ट राजस्व विभाग और विद्युत विभाग दोनों में दर्ज होने के बावजूद अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला। मंत्री शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से तत्काल फोन पर वार्ता की और स्पष्ट निर्देश दिए कि पीड़ित को शीघ्र मुआवजा राशि प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि किसी नागरिक को प्रशासनिक लापरवाही के कारण हानि नहीं उठानी चाहिए।जनसुनवाई के समापन पर मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के कार्यों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और प्रत्येक नागरिक की बात सुनी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही या विलंब न बरते। सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता का शासन पर विश्वास और मजबूत हो।इस अवसर पर ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के संबंधित अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
