
कड़ाके की ठंड में आम जनता पर बिजली विभाग की मार झेल रहा बड़ा इलाका गहराया संकट।
कड़ाके की ठंड में आम जनता पर बिजली विभाग की मार झेल रहा बड़ा इलाका गहराया संकट।
लखनऊ विधान सभा उपकेंद्र!
*कड़ाके की ठंड में आम जनता पर बिजली विभाग की मार झेल रहा बड़ा इलाका गहराया संकट_
● लखनऊ विधानसभा उपकेंद्र क्षेत्र में बिना सूचना सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप फूलबाग,नज़रबाग़,मछली मोहाल आदि इलाको में घंटो से बिजली गुल..
● _बिजली विभाग के अनुसार बिजली घर में पैनल चेंजिंग का काम चल रहा है, *लेकिन बिना पूर्व सूचना इतनी लंबी कटौती से कांप उठे क्षेत्रवासी..
● _ठंड के मौसम में बुजुर्ग, बच्चे और मरीज सबसे ज़्यादा प्रभावित..।
नूर हसन रिज़वी(पत्रकार)
सिटीजन वॉयस