diwali horizontal

लखनऊ में ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कठोर कारावास

0 39

लखनऊ में ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता, हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कठोर कारावास

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 और 2021 के दो गंभीर मामलों में नामजद आरोपी शनि पुत्र स्वर्गीय भोला, निवासी झोपड़पट्टी, हनीमैन चौराहा, को माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय लखनऊ ने आजीवन कठोर कारावास तथा 20,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड अदा न करने पर अभियुक्त को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।प्रदेशभर में अपराधियों को कठोर दंड दिलाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय, तथा पूर्वी क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में दोनों मामलों की मजबूत न्यायिक पैरवी की गई। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के पर्यवेक्षण तथा अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) और सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड के निर्देशन में थाना विभूतिखण्ड द्वारा निर्णायक कार्यवाही को अंजाम दिया गया।थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में न्यायालय पैरोकार कांस्टेबल संतोष कुमार ने दोनों वादों में साक्ष्य प्रस्तुत करने और प्रभावी पैरवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाद संख्या 17/22 (मु.अ.सं. 239/21) धारा 302 भादवि तथा वाद संख्या 953/21 (मु.अ.सं. 579/20) धारा 307 भादवि में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त शनि को दोषसिद्ध करार दिया गया। न्यायालय के फैसले के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को कठोर दंड दिलाने की प्रक्रिया भविष्य में भी तेज गति से जारी रहेगी, जिससे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने में और मजबूती आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.