
एसजीपीजीआई में बनेगा नया ओपीडी परिसर।
SGPGI News:संजय गांधी पीजीआई में मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए नया ओपीडी परिसर बनाया जाएगा। संस्थान प्रशासन इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस समय दो ओपीडी परिसर हैं, लेकिन विभागों व मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए एक और ओपीडी परिसर बनाने की योजना बनाई गई है।

संस्थान के रजिस्ट्रार कर्नल वरुण बाजपेयी ने बताया कि नया भवन कितने मंजिल या क्षमता का होगा, अभी इस पर काम होना है। संस्थान में दो नए छात्रावास के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है। तीमारदारों के लिए रैन बसेरा, दो पार्किंग स्थल को भी अनुमति मिली है। इनमें से एक पार्किंग स्थल पीपीपी मॉडल पर बनेगी।
संस्थान में हैं 30 से ज्यादा क्लीनिकल विभाग
पीजीआई में इस समय 30 से ज्यादा क्लीनिक विभाग हैं। इनकी ओपीडी में प्रदेशभर से मरीज आते हैं। सुपर स्पेशियलिटी संस्थान होने से यहां मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है।