
6 अलग अलग जिलों अर्पित नामक व्यक्ति कर रहा था नौकरी
Lucknow News:6 अलग अलग जिलों अर्पित नामक व्यक्ति कर रहा था नौकरी फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर रहा था फर्जीवाड़ा। बलरामपुर फर्रुखाबाद बांदा रामपुर अमरोहा शामली जिलों से उठा रहा था सैलरी 9 वर्षों में 4.5 करोड़ रु का सरकार को लगाया चूना वर्ष 2016 से सरकारी नौकरी के नाम पर कर रहा था

ठगी अखिलेश सरकार में पाया था नौकरी कर रहा था ठगी अखिलेश सरकार में हुआ था सरकारी भर्ती में बड़ा घोटाला 2016 से अर्पित नाम के शख्स ने 6 जिलों में किया सरकारी नौकरी सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ पुलिस ने की एफआईआर दर्ज नाम-पहचान एक,

लेकिन 6 जिलों में सरकारी नौकरी कर रहा अर्पित सिंह।सीबीआई पहले से ही कर रही थी मामले की जांच, अब लखनऊ में भी FIR दर्ज अर्पित सिंह पिछले 9 सालों से एक्स-रे

टेक्नीशियन के पद पर कर रहा था कार्य अर्पित हर महीने लाखों रुपये का वेतन और सरकारी सुविधाओं का उठा रहा था लाभ। मानव संपदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होते ही खुल गया अर्पित सिंह का राज।