
लखनऊ विकास प्राधिकरण में सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए विशेष कैम्प का आयोजन
लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 3 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक प्राधिकरण भवन में विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि रजिस्ट्री की सम्पूर्ण कार्यवाही एक ही पटल पर की जाएगी, जिससे आवंटियों को सुविधा मिल सके।एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है, जिनमें से कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है। इसी दृष्टिगत प्राधिकरण और निबंधन विभाग के सहयोग से यह विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर का आयोजन 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक प्राधिकरण भवन के समिति कक्ष में किया जाएगा। पहले 10 दिनों में एलडीए के अधिकारी एवं कर्मचारी रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज तैयार करेंगे, जबकि अंतिम तीन दिनों में रजिस्ट्री विभाग की टीम कैम्प में उपस्थित रहकर निबंधन एवं पंजीयन की कार्यवाही पटल पर ही सुनिश्चित करेगी।
उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि जिन आवंटियों ने सम्पत्ति की पूरी धनराशि जमा कर दी है, उन्हें कॉल सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्री कराने की सूचना भेजी जा रही है। साथ ही जिन आवंटियों ने सम्पत्ति मूल्य का 80 प्रतिशत या उससे अधिक भुगतान किया है, उन्हें भी पूर्ण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।यह पहल आवंटियों की सुविधा एवं पारदर्शी निबंधन प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एलडीए का एक महत्वपूर्ण कदम है।
