
लखनऊ में आत्महत्या की दर्दनाक घटना, जामुन के पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, गांव में पसरा मातम
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नरेन्दी, पोस्ट जुग्गौर में सोमवार की सुबह एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने जब महिला का शव जामुन के पेड़ से लटकता देखा तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतका की पहचान शकुन्तला देवी पत्नी स्व. परेश, उम्र लगभग 45 वर्ष, के रूप में हुई है, जो ग्राम नरेन्दी की निवासी थीं।घटना की सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान सुरेश कुमार पुत्र स्व. अयोध्या द्वारा थाना बीबीडी को दी गई। ग्राम प्रधान ने जानकारी दी कि सुबह करीब 7 बजे गांव के पास स्थित खेत में जामुन के पेड़ से महिला का शव फंदे से लटका हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही बीबीडी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शकुन्तला देवी के पति का निधन कई वर्ष पहले हो चुका था, और वह अकेले ही जीवन यापन कर रही थीं। ग्रामीणों के अनुसार वह प्रायः सुबह खेतों की तरफ टहलने जाया करती थीं। सोमवार को भी वह घर से निकलीं, लेकिन कुछ ही देर बाद उनका शव पेड़ से लटकता मिला। इस हृदयविदारक दृश्य को देख गांव के लोग स्तब्ध रह गए।घटनास्थल से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस का कहना है कि महिला के जीवन की परिस्थितियों और मानसिक स्थिति को लेकर जांच की जा रही है। परिजनों, पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे नरेन्दी गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में रहने वाली अकेली महिलाओं और बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को लेकर गंभीर पहल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।फिलहाल पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
