
रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातों से लोग काफी परेशान हैं इसी बीच गुरूवार को रिफार्म क्लब के अंदर एक युवक भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसकी चोरी के आरोप में जमकर पिटाई हुई उसके बाद नागरिकों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना गुरुवार की सुबह लगभग 4:00 बजे की है जब एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक को एलईडी लाइट की चोरी करते हुए देखा गया। मौके पर मौजूद लाईट कर्मचारियों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा तभी भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जिससे उसे काफी चोटें आई। तभी मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी और जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। शहर के राना नगर निवासी सिद्धार्थ कुमार मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने अजीत कुमार गौतम पुत्र विनोद कुमार गौतम निवासी मोहद्दीनपुर के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में घायल युवक के चिकित्सालय में इलाज की कोई सूचना नहीं मिली है।