diwali horizontal

आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज से अयोध्या तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की घोषणा की

0 53

आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज से अयोध्या तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा की घोषणा की

लखनऊ/अयोध्या: आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 31 अक्तूबर से प्रयागराज से अयोध्या तक “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो” नामक पदयात्रा की घोषणा की है, जो 15 नवंबर को अयोध्या में संपन्न होगी। शुक्रवार को अयोध्या में आयोजित तैयारी बैठक में पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति को बुनियादी मुद्दों से जोड़ना और देश की राजनीति की दिशा बदलना है।संजय सिंह ने दिल्ली मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी और महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल बदलाव कर यह साबित किया कि पार्टी बदलाव की राजनीति करती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और लगातार मुनाफे का बजट पेश करना पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल हैं।उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा और छोटे उद्योगों की बदहाली बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नफरत फैलाने और धर्म के नाम पर राजनीति करने में लगी हुई है। “बाबा बुलडोजर की राजनीति में 90 प्रतिशत हिंदुओं के घर ढहाए गए हैं, यहां तक कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में भी सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हजारों घरों पर बुलडोजर चलाया गया,” उन्होंने कहा।संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को राजनीति के केंद्र में रखने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों, छोटे एवं मध्यम उद्योगों और वंचित वर्गों को इस आंदोलन में शामिल करने का आह्वान भी किया जाएगा।इस अवसर पर पदयात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष व निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, समिति के सदस्य व निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ सहित सभी जिलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.