diwali horizontal

23 नवंबर को आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई भरेगी हुंकार

0 171
छात्र महासम्मेंलन के मुख्य अतिथि होंगे प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह
लखनऊ के कैसरबाग स्थित  गाँधी भवन में सुबह 11 बजे होगा आयोजन
योगी सरकार लगातार छात्रों- नौजवानों के मुद्दों को नजरअंदाज कर उनपर लाठियां चलवा रही है : वंशराज दुबे, प्रदेश अध्य्क्ष, छत्र विंग, आप  (उत्तर प्रदेश)
लखनऊ : छात्रों के साथ हो रहे धोखे के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाली आम आदमी पार्टी की छात्र विंग एक छात्र महासम्मेलन करने जा रही है| जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद संजय सिंह मौजूद रहेंगे| उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओ भी इस कार्यकर्म का हिस्सा बनेगे|
कार्यक्रम का आयोजन 23 नवंबर को लखनऊ के कैसरबाग स्थित  गाँधी भवन में सुबह 11 बजे से होगा।
इस आयोजन के बारे में बताते हुए आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बताया कि सीवाईएसएस ( छात्र युवा संघर्ष समिति) उत्तर प्रदेश के छात्रों-नौजवानों-बेरोजगारों के अहम मुद्दे जैसे- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के ग्राम विकास अधिकारी 2018 समेत आयोग की लंबित पड़ी 22 भर्तियां, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन में जूनियर इंजीनियर की रुकी हुई
भर्ती, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 2017 से प्रदेश में रुकी हुई दरोगा भर्ती, शिक्षक भर्ती, लेखपाल भर्ती, केन सुपरवाइजर भर्ती समेत अन्य भर्तियों की तैयारी करने वाले नौजवानों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कॉलेजो/विश्वविद्यालयों में हो रही अंधाधुंध फ़ीस बढ़ोतरी तथा स्कॉलरशिप में अनियमितताओं को लेकर इस महासम्मलेन का आयोजन करने जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जो लगातार छात्रों- नौजवानों के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है उनपर लाठियां चलवा रही है अब इन सभी गम्भीर मसलों को देश के उच्च सदन में उठाने के लिए तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के नौजवान और कॉलेजो/विश्वविद्यालयों के छात्र सांसद सजंय सिंह को अपने मुद्दों को लेकर अलग अलग प्रस्ताव बना कर सौपेंगे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.