
नरेगा योजना में फर्जीवाड़ा चहेते फर्जी मजदूरों के खाते में प्रधान करवा रहा धननिकासी
भृष्ट प्रधान के खिलाप बीडीओ से शिकायत ग्रामीणों ने की जांच कार्यवाही की मांग
कदौरा (जालौन) शाशन द्वारा नरेगा योजना के तहत मजदूर को ग्राम विकास कार्यो में ही रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है जिसमे कुछ भृष्ट प्रधानों द्वारा नरेगा के तहत होने वाले कार्यो को रातोरात मशीनों से करवाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है जिससे मजदूरों को काम भी नःही मिल पा रहा है साथ ही प्रधान अपने चहेते ग्रामीणों को बिना काम किये फर्जी तरीके से काम की हाजिरी दिखाकर सरकारी धन का बंदर बांट किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्राम बीडीसी द्वारा करते हुए प्रधान के खिलाप जांच कार्यवाही की मांग करते हुए करवाये गए कार्य के धन निकासी पर रोक लगाए जाने की मांग की है गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र ग्राम पंचायत गररेही क्षेत्र पँचायत सदस्य द्वारा विकास खण्ड अधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया ग्राम पंचायत में जुलाई माह में ग्राम प्रधान द्वारा नरेगा योजना के तहत महज 1 किमी जलरोक बांध उदित सिंह के खेत से अरुण के खेत तक डलवाया था जो कि ग्राम प्रधान द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए रातों रात ट्रैक्टर मशीनरी से डलवा दिया गया एव फर्जी मजदूरों के मास्टर रोल लगाकर उक्त काफी धन निकासी भी कर ली गयी है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त प्रधान द्वारा नरेगा योजना में फर्जीवाड़ा करते हुए नरेगा कार्य को मजदूरों से न करवा कर मशीनरी से करवा दिया गया और धन की बंदरबांट करने के लिए अपने चहेते कुछ ग्रामीणों के खातों में पैसे डलवाकर 25 परसेंट में वसूली करने में लगा है।एव कोई शिकायत करे भी तो प्रधान दबंगई दिखाकर खुद के सम्पर्क नेताओ से बताकर फर्जी कार्यवाही करवाने की धमकी देता रहता है ग्रामीणों द्वारा मांग की है कि उक्त भृष्ट प्रधान द्वारा किये गए फर्जीवाड़ा की जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है साथ ही ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उक्त प्रधान कमीशन बाजी के चलते गांव के प्रमुख विकास को नःही कर रहा है गांव में गंदगी व जर्जर सड़क के चलते ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कई बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नःही हो रही वही मामले में बीडीओ ब्रज किशोर द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों ने यदि शिकायत की गई है तो उसकी जांच कार्यवाही की जाएगी।