
नाबालिग पीड़िता से अश्लील कृत्य करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, विभूतिखण्ड पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुला मामला
नाबालिग पीड़िता से अश्लील कृत्य करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, विभूतिखण्ड पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुला मामला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के साथ अश्लील कृत्य करने वाले अभियुक्त को जनता के सहयोग से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़िता के परिवार को न्याय की दिशा में राहत मिली है।घटना 22 अक्टूबर 2025 की है। पीड़िता के पिता ने थाना विभूतिखण्ड में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति उनकी नाबालिग पुत्री को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील कृत्य किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया। थाना विभूतिखण्ड में इस संबंध में मु0अ0सं0 0379/2025 धारा 64/137(2)/87/123 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विभूतिखण्ड के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू की। जनता के सहयोग और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है और अन्य आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी के लिए भी जांच की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान तौकीर आलम (उम्र करीब 32 वर्ष), पुत्र वशी उल्ला खान, निवासी 410 बिल्डिया टॉवर, सेक्टर-10, चौथा तल, इन्द्रा नगर, लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तौकीर आलम ने पीड़िता को घर से बहला-फुसलाकर ले जाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव और थाना विभूतिखण्ड का अन्य पुलिस बल शामिल था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे के अलावा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है।थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे मामलों में अपराधियों की सूचना तत्काल दें ताकि समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को और मजबूत किया जा सके।
