diwali horizontal

विद्यालय गई किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, मुकदमा दर्ज

0 184

ऊंचाहार/रायबरेली  :  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दो किशोरियां जो पढ़ने के लिए घर से विद्यालय गई थी और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई वहीं वापस न लौटने पर परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली पहुंचकर पुलिस की शरण ली है। मंगलवार की सुबह एक गांव के एक ही परिवार की कक्षा नौ की दो छात्राएं घर से पढ़ने के लिए विद्यालय को निकली थी। जो विद्यालय ना जाकर संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं गायब हो गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों में हलचल मच गया। और उनकी खोजबीन शुरू कर दी।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछने पर पता चला कि दोनों बेटियां विद्यालय पहुंची ही नहीं । जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारी व करीबियों से इस बावत जानकारी हासिल की, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चल पाया। वहीं इस घटना से घबराये किशोरियों के परिजनों ने अनहोनी की आशंका से कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरियों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। तलाश कर जल्द ही परिजनों के हवाले किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.