
पत्नी से विवाद के बाद वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा
लखनऊ:पत्नी से विवाद के बाद वकील ने इंदिरा नहर में लगाई छलांग, बचाने गया रिश्तेदार भी डूबा लखनऊ में शुक्रवार देर रात एक हाई कोर्ट के वकील अनुपम तिवारी ने पत्नी से विवाद के बाद इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए एक रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी नहर में कूद गया जिससे दोनों डूब गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश जारी है।यह घटना विभूतिखंड क्षेत्र में हुई।