
काग्रेस यूथ के पूर्व दिग्गज नेता एफ.ए.एस चर्चिल से ईद मिलने अमीनाबाद पहुंचे अजय राय
लखनऊ:ईद के मौके पर स्वतंत्र संग्राम सेनानी स्वर्गीय शांति सक्सेना (नूर जहां) के आवास पर परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (विधायक)काग्रेस यूथ के पूर्व दिग्गज नेता एफ.ए.एस चर्चिल से ईद मिलने अमीनाबाद पहुंचे अजय राय। लोगो को गले लगाकर अजय राय ने दी ईद की मुबारकबाद इस मौके पर कमाल अहमद (हीरो) शहर कांग्रेस कमेटी, सीनियर एडवोकेट रमेश चंद्र श्रीवास्तव, समाज सेवक फैजी सिद्दीकी, तीरथ नाथ मिश्रा, मो. फैजान आदि रहे मौजूद