diwali horizontal

उमर अंसारी के रिसेप्शन में अखिलेश! क्यों हुई तस्वीरें वायरल!

0 41

 उमर अंसारी के रिसेप्शन में अखिलेश! क्यों हुई तस्वीरें वायरल!

इंडिया Live:  मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी के दिल्ली में हुए शाही रिसेप्शन ने सोशल मीडिया पर जमकर हलचल मचा दी है। इस रिसेप्शन में कई बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियाँ पहुँचीं, लेकिन पूरे आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण अखिलेश यादव की मौजूदगी रही। जैसे ही अखिलेश समारोह में पहुँचे, वहां मौजूद लोगों ने उनकी तस्वीरें लेना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में उनकी मौजूदगी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम में आने को सिर्फ एक शिष्टाचार यात्रा नहीं माना जा रहा, बल्कि इसे अंसारी परिवार के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ समय पहले ही वह मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने गए थे और तब भी उनकी यात्रा को लेकर खूब चर्चा हुई थी। उमर अंसारी ने भी अखिलेश को “भैया” कहकर सम्मान दिया, जिससे साफ है कि दोनों परिवारों के बीच निजी स्तर पर भी अच्छी समझ बढ़ रही है।

रिसेप्शन में कई और बड़े चेहरे भी दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा अखिलेश को लेकर ही रही। वजह यह है कि अंसारी परिवार की छवि हमेशा से विवादों से घिरी रही है। ऐसे में एक बड़े विपक्षी नेता का उनके परिवार के कार्यक्रम में इस तरह शामिल होना लोगों के बीच सवाल भी खड़े करता है और राजनीति में नए समीकरणों का संकेत भी देता है।

ज़्यादातर प्रतिक्रियाएँ यही कह रही हैं कि “अखिलेश का रिसेप्शन जाना सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक मैसेज है”—और इसी वजह से यह पूरा मामला वायरल हो गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.