
अमेजन इंडिया लखनऊ में ला रहा है प्राइम डे 2025 बचत नए लॉन्च और विक्रेताओं के लिए अवसरों का तीनदिवसीय उत्सव।
अमेजन इंडिया लखनऊ में ला रहा है प्राइम डे 2025 बचत नए लॉन्च और विक्रेताओं के लिए अवसरों का तीनदिवसीय उत्सव।
Lucknow News: लखनऊ अमेजन इंडिया ने आज अपने पहले तीन दिवसीय प्राइस है नहीत्वाव की घोषणा की यह उत्सव 12 जुलाई की रात 12:00 बजे ही शुरू होकर 14 जुलाई की रात 1159 बड़ी तक चलेगा इस दौरान लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश के प्राइम सदस्यों को 72 घंटे तक बेहलीन डीलर नए उत्पादी के लॉज्य और तेज मुफ्त डिलीवरी का लाभ मिलेगा भारत में पहली बार प्राइम सदस्यों की बड़े ब्रांड्स की साथ-साथ छोटे व्यवसायों से खरीदारी करने की लिए 24 घंटे अतिरिक्त मिलेंगे साथ ही प्रमुख बैंक आगीहारी की और से आकर्षया ऑफार्म भी मिलेंगे।

ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के ऑडिट और डेबिट कार्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई व एसबीआई क्रेडिट कार्ड की ईएमआई पर 10% तक की अतिरिक्त बचत कर सकेंगे अमेजन प्राइम इंडिया की सीनियर मैनेजर पल्लवी सिंह ने कहा अब एक ऐसा उत्सव बन गया है जिसका हमारे ग्राहक हर साल उत्साह से इलजार करते हैं हमें खुशी है कि हम 2025 में इसे और भी खास और फायदेमंद बना रहे हैं। इस बार हमने प्राइस डे को तीन दिनों तक बढ़ाया है जिससे हमारे सदस्यों को हजारों नए प्रोडक्ट लॉन्च देखने, शानदार हील्स का लाभ उठाने और बेहतरीन डिलीवरी व मनोरंजन का अनुभव करने का भरपूर समय मिलेगा।