diwali horizontal

डालीगंज पुल क्षेत्र में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, 25 झुग्गियां और 35 ठेले हटाए गए

0 34

डालीगंज पुल क्षेत्र में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान, 25 झुग्गियां और 35 ठेले हटाए गए

लखनऊ: नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर बुधवार सुबह जोन-3 में नगर निगम की टीम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह कार्रवाई जोनल सेनेटरी अधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में डालीगंज पुल से सटे क्षेत्र में की गई, जहाँ लंबे समय से अस्थायी झुग्गियों, फल गोदामों और ठेले-खोमचों के कारण आवागमन बाधित हो रहा था। क्षेत्र में कूड़ा जमने और गंदगी फैलने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं।अभियान के दौरान निगम की टीम ने पुल किनारे बनी 25 से अधिक झुग्गियों, 10 फल गोदामों, 35 ठेलों और लगभग 100 काउंटरों को हटवाया। कार्रवाई के समय कुछ अवैध कब्जेदारों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन सफाई सुपरवाइजरों और कर्मचारियों की तत्परता से स्थिति शांतिपूर्ण रही और अभियान बिना रुकावट जारी रहा।जोनल सेनेटरी अधिकारी ने बताया कि डालीगंज पुल के दोनों ओर वर्षों से अतिक्रमण फैला हुआ था, जिससे मार्ग संकुचित हो गया था और स्वच्छता व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। कई बार नोटिस व समझाइश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर यह कठोर कदम उठाया गया।नगर निगम अब इस स्थल को नवाचार के रूप में विकसित करेगा। यहाँ हरियाली, सार्वजनिक उपयोग के स्थल और पथ-मार्ग को व्यवस्थित करने की योजना पर कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था में सुधार हो सके।कार्रवाई के दौरान एसएफआई पुष्कर पटेल, प्रमोद गौतम, प्रशांत मिश्र (एलएसए), विनय सहित नगर निगम के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.