diwali horizontal

गोमतीनगर में जानलेवा हमले के प्रयास के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन पहले ही पकड़े जा चुके

0 49

गोमतीनगर में जानलेवा हमले के प्रयास के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन पहले ही पकड़े जा चुके

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के प्रयास से जुड़े मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन-पूर्वी के अंतर्गत आने वाले थाना गोमतीनगर की टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर यह कार्रवाई की। उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, कांस्टेबल अंकित सरोज और दीपक कुमार की टीम ने आरोपी संकल्प सिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया, जो पिछले कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।गिरफ्तार आरोपी की पहचान संकल्प सिंह सिसोदिया (21 वर्ष) पुत्र यशवंत सिंह, निवासी 6/1 विद्वान खंड, छोटा भरवारा, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ (मूल निवासी – भेदूवअ बहरेला, तिवारीपुर, बाराबंकी) के रूप में हुई है। यह वही आरोपी है जिसने 5 सितंबर 2025 को एलडीए मार्केट, विनयखंड स्थित बिस्मिल्ला बिरयानी दुकान के बाहर वादी संदीप प्रताप सिंह के साथ मारपीट की थी और गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया था।घटना के संबंध में वादी संदीप प्रताप सिंह, निवासी राम आसरे पुरवा, खरगापुर, गोमतीनगर, ने 6 सितंबर को थाना गोमतीनगर में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 420/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/191(2)/131/109(1) भारतीय दंड संहिता (BNS) के तहत पंजीकृत किया गया। वादी ने आरोप लगाया था कि आरोपीगण ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया और सफेद रंग की स्विफ्ट कार (UP32 MD 7377) उस पर चढ़ाने का प्रयास किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।इस मामले में विवेचना उपनिरीक्षक वेद प्रकाश दुबे द्वारा की जा रही है। पुलिस ने पहले ही तीन अभियुक्तों — सत्येंद्र प्रताप तिवारी, अंकित सिंह और तुषार यादव — को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इनकी गिरफ्तारी क्रमशः 10 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को की गई थी। चौथे अभियुक्त संकल्प सिंह सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस शेष वांछित अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।थाना गोमतीनगर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में गश्त और अपराध नियंत्रण के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही शेष अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.