
मीरगंज में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, सिंचाई विभाग का कर्मचारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मीरगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान की गई, जिससे विभागीय कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
शिकायतकर्ता दिलीप अग्रवाल ने आरोप लगाया था कि सिंचाई विभाग में सींच पर्यवेक्षक के पद पर तैनात ऋषि कुमार उनकी जमीन का मुआवजा दिलाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था और काम न करने की धमकी देकर ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।
प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत शिकायतकर्ता ने मीरगंज हाइवे स्थित एसबीआई एटीएम के पास जैसे ही आरोपी को रुपये सौंपे, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सीबीगंज थाने ले जाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही सिंचाई विभाग ने भी विभागीय जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और अभियान आगे भी कठोरता से जारी रहेगा। इस कार्रवाई से ईमानदार नागरिकों में राहत और विश्वास का माहौल बना है।