diwali horizontal

बाल-बाल बचे अनुज चौधरी!

0 42

बाल-बाल बचे अनुज चौधरी!

उत्तर प्रदेश  Live:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश *नरेश पंडित* मारा गया।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें  ASP (ग्रामीण) अनुज चौधरी  की बुलेटप्रूफ जैकेट  पर गोली लगी। गनीमत रही कि गोली जैकेट में ही धंस गई और वे बाल-बाल बच गए। वहीं, *एसओ रामगढ़ संजीव दुबे* को भी गोली लगी, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस को लंबे समय से इस वांछित अपराधी की तलाश थी, जो कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.