diwali horizontal

पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह की जयंती पर अपना दल (सोनेलाल) ने किया श्रद्धांजलि समारोह, सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

0 64

पूर्व प्रधानमंत्री वी. पी. सिंह की जयंती पर अपना दल (सोनेलाल) ने किया श्रद्धांजलि समारोह, सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री और सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ स्थित अपना दल (सोनेलाल) के कैंप कार्यालय में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर. पी. गौतम ने की।समारोह में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व. वी. पी. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कृतज्ञता सहित याद किया। वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक परिवर्तन और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण का अग्रदूत बताया और उनके विचारों को वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक बताया।इस अवसर पर पार्टी के युवा मंच के राष्ट्रीय सचिव संजीव सिंह राठौर को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि वरिष्ठ नेता लालता सिंह चौहान को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।पार्टी ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वह स्व. वी. पी. सिंह द्वारा दिखाए गए सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय, अवसर और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओ. पी. कटियार, राष्ट्रीय महासचिव आर. बी. सिंह, राष्ट्रीय सचिव के. के. पटेल, पिछड़ा आयोग सदस्य रमेश चंद्र कुंडे, बौद्धिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हौसला प्रसाद पाल, विधि मंच के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद पटेल, पूर्व विद्युत लोकपाल आर. डी. पाल, प्रदेश सचिव अमर सिंह तरुण, प्रदेश सचिव लालता सिंह चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष पोनू पटेल, सुरेंद्र पाल और प्रियंका पाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।यह आयोजन पार्टी की सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और वंचित वर्गों के सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को और मजबूती देने वाला सिद्ध हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.