
सीआईटीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 4 जून तक कर सकते हैं आवेदन
लखनऊ: प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निदेशक (प्राविधिक) डी. के. सिंह ने जानकारी दी है कि शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना (CITS) सत्र-2025-26 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 4 जून 2025 कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 28 मई निर्धारित की गई थी।निदेशक के अनुसार, देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित पोर्टल www.nimionlineadmission.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पात्रता में B.Tech, पॉलिटेक्निक और ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के अतिरिक्त वे विद्यार्थी भी शामिल हैं, जो अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं और जिनका परिणाम सत्र-2025 में आने की संभावना है।डीजीटी के निर्देशानुसार लखनऊ के प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र (RVTI) में वर्तमान में 10 व्यवसायों में संचालित प्रशिक्षण के साथ ही सत्र-2025-26 से 10 नवीन व्यवसायों में भी प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त राजकीय शिल्पकार अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान, सुल्तानपुर में संचालित 4 व्यवसायों में भी सीआईटीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।निदेशक डी. के. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) एवं प्रशिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (ITOT) के लिए सत्र-2025-26 में शिल्प अनुदेशक पाठ्यक्रमों में प्रवेश अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (AICET) के माध्यम से होगा, जो 15 जून 2025 को डीजीटी द्वारा निर्धारित की गई है।इच्छुक अभ्यर्थी बढ़ी हुई समय-सीमा का लाभ उठाते हुए निर्धारित पोर्टल पर समय से आवेदन करें।
