diwali horizontal

मुमताज स्कूल में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान, छात्राओं को ‘गुड टच-बैड टच’ का पाठ पढ़ाया गया

0 82

मुमताज स्कूल में “मिशन शक्ति 5.0” अभियान, छात्राओं को ‘गुड टच-बैड टच’ का पाठ पढ़ाया गया

लखनऊ: थाना अमीनाबाद पुलिस के नेतृत्व में मुमताज स्कूल में महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका विषय था “जागरूक बालिका, सशक्त समाज की नींव।” कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और साइबर तथा महिला अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान करना था।पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में लखनऊ कमिश्नरेट क्षेत्र के कुल 54 थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं, जहां महिला संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष टीमें तैनात हैं। मुमताज स्कूल के कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ और लगभग 60-80 छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, उपनिरीक्षक शुचि सावंत और महिला आरक्षी लवसी ने छात्राओं को ‘गुड टच-बैड टच’ की पहचान, साइबर अपराध से बचाव, महिला अपराधों से संबंधित सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। छात्राओं को यह भी बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति या असुरक्षा महसूस होने पर तुरंत पुलिस या हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी छात्राओं को दी गई, जिनमें 1090 और 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन तथा 101, 102, 108 और 112 आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त छात्राओं और शिक्षकों को UPCOP मोबाइल ऐप, CEIR पोर्टल और पुलिस विभाग के अन्य डिजिटल सुरक्षा साधनों की जानकारी भी दी गई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में सुरक्षा के प्रति सजगता और आत्मनिर्भरता बढ़ाना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम हैं। छात्राओं ने कार्यक्रम के माध्यम से सीखा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस एवं शासन की सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.