diwali horizontal

सुप्रीम कोर्ट के CJI पर हमला: आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

0 49

सुप्रीम कोर्ट के CJI पर हमला: आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

लखनऊ: मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई जी पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सघन विरोध प्रदर्शन किया। इस दिशा में लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन चौराहे पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे। प्रदर्शन के दौरान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की गई और पुलिस प्रशासन के साथ कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन भेजा गया।अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर हमला बीजेपी की नफरत और सांप्रदायिक राजनीति का नतीजा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से सीजेआई के गले में हांडी बांधने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह स्पष्ट संकेत है कि मोदी सरकार दलितों को पुराने युग में धकेलने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए और सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो और टिप्पणियों करने वाली ट्रोल आर्मी के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएं।मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने इस घटना को सिर्फ CJI पर हमला नहीं बल्कि भारत के संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों पर हमला बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले अजीत भारती को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है, तो यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार संवैधानिक पदों और जातिगत भेदभाव के खिलाफ अपनी उदासीनता दिखा रही है। वंशराज दुबे ने न्यायपालिका और संवैधानिक पदों की गरिमा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की भी मांग की।लखनऊ जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर एक दलित के बेटे का बैठना बीजेपी और उसके तंत्र को बर्दाश्त नहीं है। यही कारण है कि इस जघन्य कृत्य और इसके बाद सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे अपमान के खिलाफ सरकार खामोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुसलमानों से नफरत करती है और CJI की माता को अपने कार्यक्रम में बुलाने की घटना के बाद साजिश के तहत हमला कराया गया।इस मौके पर अयोध्या प्रांत महासचिव अतुल सिंह, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बी एन खरे, अंकित परिहार, ललित वाल्मीकि, मनोज मिश्रा, रानी कुमारी, अभिषेक सिंह, ज्ञान सिंह, अनित रावत, अंशुल यादव, पीके बाजपेई, पवन वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.