
नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हसनगंज बार एसोसिएशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ!
नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हसनगंज बार एसोसिएशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ!
हसनगंज :उन्नाव: नये आपराधिक कानूनों के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से जनपद उन्नाव में तीन दिवसीय “एनसीएल जागरूकता अभियान 2.0” संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बार एसोसिएशन हसनगंज में अधिवक्ता बंधुओं के साथ जागरूकता एवं विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी हसनगंज प्रज्ञा पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार चौरसिया तथा प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को नये आपराधिक कानूनों की प्रमुख विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नये कानून न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सशक्त और पीड़ित-केंद्रित बनाते हैं।इस दौरान ‘शून्य एफआईआर’ (Zero FIR), ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित प्रावधानों, नये अपराधों की परिभाषा तथा फोरेंसिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के उपयोग से जुड़े नियमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इन सुधारों से पुलिस कार्यप्रणाली अधिक वैज्ञानिक और पारदर्शी बनेगी।कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता बंधुओं ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और आमजन तक नये कानूनों की जानकारी पहुँचाने में सहयोग देने का संकल्प लिया।