
पावर लिफ्टिंग मे स्वर्ण व रजत जीत कर अयोध्या जिले का किया नाम रोशन
अयोध्या : रुदौली तहसील के ग्राम बीबीपुर निवासी दो सगे भाइयों ने मुंबई शहर मे पावर लिफ्टिंग मे स्वर्ण व रजत पदक जीत कर अयोध्या जिले का नाम रोशन किया है । जानकारी के अनुसार ग्राम बीबीपुर ब्लाक मवई जनपद अयोध्या के निवासी स्व मुशीर कारोबार के सिलसिले मे मुंबई गए थे उनके दो बेटे मुब्स्सिर खाँ व मुदस्सर खाँ की प्रारम्भ से ही खेल कूद मे रूचि थी । अभी मुम्बई मे उत्तर भारतीय संघ संयुक्त राम लीला कमेटी की ओर से आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगता मे मुबस्सिरखाँ ने स्वर्ण व मुदस्सर खाँ ने रजत पदक जीत कर अयोध्या जिले का नाम रोशन किया है । दोनों भाइयो की जीत से बीबी पुर गाँव व क्षेत्र के खेल प्रेमियो मे खुशी की लहर है । ग्राम बीबीपुर निवासी अधिवक्ता मो फहीम , अधिवक्ता अब्दुल हई खाँ , अहमद खाँ , मुजीब खाँ , अजीम खाँ , माज खाँ , ग्राम प्रधान बीबीपुर शिव कुमार मास्टर आसिफ खाँ , मास्टर इंबिसात अंसारी , अजय सिंह , अब्दुल जब्बार सहित सभी ग्राम वासियो ने दोनों भाइयो को जीत की बधाई दी है ।