diwali horizontal

अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा का गठन, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा!

अयोध्या Live :15/10/25

0 47

अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा का गठन, कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा!

अयोध्या: जिला चिकित्सालय अयोध्या में आज संयुक्त अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन का औपचारिक गठन किया गया और विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा की गई। साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से शासन स्तर तक पहुंचाकर समाधान कराने का निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता अजय प्रताप सिंह ने की, जबकि संचालन अजय सिंह ने किया बैठक में महामंत्री डॉ. आशीष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों के रूप में अजय प्रताप सिंह को अध्यक्ष, रामबली गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृपाशंकर सिंह, पूनम गुप्ता और किरन पांडेय को उपाध्यक्ष, संजीव गुप्ता और अनिल सिंह को उप मंत्री, अरविंद दूबे और संदीप सिंह को संयुक्त मंत्री, आर. वी. सिंह को संगठन मंत्री, अभय दूबे को पर्यवेक्षक तथा प्रभाकर द्विवेदी और सत्य प्रकाश चौधरी को संरक्षक मनोनीत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा,संगठन का उद्देश्य जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। सभी मुद्दों को चिन्हित कर शासन स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा और जल्द निराकरण कराया जाएगा।बैठक में उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन की एकता मजबूती और कर्मचारियों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता जताई गई।

 

दीपोत्सव के लिए लखीमपुर से आए गोबर के 25 हजार दीपक 

 

हाइलाइट्स 

 बीडीओ संदीप के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को सौंपा 
  इको फ्रेंडली दीपक प्रदूषण मुक्त बनाएंगे दीपोत्सव को 
  अयोध्या:  अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में लखीमपुर की मिट्टी एवं गोबर से बने दीए अयोध्याधाम में रोशनी बिखरेंगे। नगर निगम कार्यालय में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी को 25 हजार दीपक लखीमपुर के धौरहरा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार तिवारी ने सौंपा। महापौर ने इसके लिए लखीममपुर की जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का आभार जताया।
 उन्होंने कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव जनसहभागिता और स्वावलंबन का उत्सव है। लखीमपुर की महिलाओं ने इस अभियान में जो योगदान दिया है, वह प्रेरित करने वाला है। ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और सृजनशीलता से तैयार दीए अब अयोध्या की पवित्र भूमि पर प्रज्ज्वलित होकर आत्मनिर्भर भारत की ज्योति जलाएंगें। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने दीयों को हस्तगत करने के साथ ही लखीमपुर जिले की इस पहल का स्वागत किया।लखीमपुर से आए बीडीओ संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इकोफ्रेंडली दीपोत्सव मनाने के संकल्प को साकार करने में लखीमपुर जिले ने भी हिस्सेदारी की है।

वहां की मिट्टी एवं गाय के गोबर में जड़ी-बूटी की खुशबू मिलाकर दो माह में 25 हजार दीपक तैयार किए गए हैं। इस दीपक को तैयार करने आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने विकास भवन परिसर से इन इकोफ्रेंडली दीयों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संदीप कुमार ने बताया कि महिलाओं ने कुछ ही दिनों में गोबर से इतने सुंदर व पर्यावरण हितैषी दीए तैयार किए हैं, जिनसे न केवल आमदनी में वृद्धि हुई, बल्कि आत्मनिर्भरता का दीप भी जला।

इस मौके पर उपसभापति राजेश गौड़, पूर्व उप सभापति जयनरायन सिंह रिंकू, पार्षद बृजेंद्र सिंह, अनुज दास, अनिल सिंह, सूर्यकुमार तिवारी सूर्या, अजय पांडेय, धर्मेश मिश्र, अभिनव, सौरभ सूर्यवंशी, रामशंकर आदि मौजूद रहे।

 

दिलीप राम त्रिपाठी ने अवसरवादी नेताओं से सावधान रहने की अपील 

अयोध्या: अखिल भारतीय चाणक्य परिषद, अयोध्या के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव गोरखपुर–फैज़ाबाद–अयोध्या खंड को लेकर जनता से एक अपील की है। श्री त्रिपाठी ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि अवसरवादी, वंशवादी और use-and-throw शैली वाले नेताओं तथा उनके अनुयायियों से सतर्क रहना अनिवार्य है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा मां सरयू के पावन अविरल सहस्त्र धारा को साष्टांग दंडवत प्रणाम कर के मैं जनता जनार्दन को सादर अपील करता हूँ कि आने वाले चुनाव में ऐसी विभ्रमित और अवसरवादी शक्तियों को करारा जवाब दिया जाए। अगर हमने जागरूकता नहीं दिखाई तो नेपाल के युवाओं की तरह युवाओं की आवाज़ बुलंद कर देने वाले घटनाक्रम को ही दोहराया जा सकता है।श्री त्रिपाठी ने बताया कि अवसरवादियों और बहरूपियों के कारण अक्सर कार्यकर्ता और सहयोगी छल का शिकार होते रहते हैं, जिससे विधर्मी नेताओं का मनोबल बढ़ता है। इसलिए उन्होंने मतदाताओं से विशेष रूप से यह आग्रह किया कि वह केवल उन प्रतिनिधियों को मत दें जो सुख-दुःख के साथी और भरोसेमंद सहयोगी साबित हुए हों गद्दारों को नहीं

समापन में उन्होंने राष्ट्रीय नारा देते हुए कहा जय हिंद जय भारत जय युवा क्रांति। अपनी अपील के अंत में श्री त्रिपाठी ने एक प्रसिद्ध सूक्ति याद दिलाई:भरोसा सब पर कीजिए, लेकिन सावधानी के साथ  क्योंकि कभी-कभी खुद के दांत भी जीभ को काट लेते हैं।इस अपील में उन्होंने जनता से न केवल मतदान करने का आग्रह किया, बल्कि चुनावी सूझबूझ और सतर्कता बरतने के लिए भी स्पष्ट संदेश दिया है।

पुस्तक मेले में नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से बांधा समां 

 अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी में चल रहे पुस्तक मेले में नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभु राम के प्रमुख अंशों के चित्रण में ‘जन्में अवध में राम मंगल गाओ री’…समां बांधा तो वहीं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने सियाराम हृदयंगम भजन संध्या में पुस्तक मेला राममय रहा लोग भाव विभोर हुए।
नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 16वें पुस्तक मेला की तीसरे दिवस की संध्या पर नमिता मेहरोत्रा के संयोजन में सनबीम पब्लिक स्कूल के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां भगवान राम के विष्णु अवतार का सचित्र चित्रण कर सम्मोहित किया वहीं प्रभु श्रीराम के प्रिय मित्र निषादराज का श्रृंगवेरपुर की सेवा, गंगापार का सम्मोहन मंचन किया, संध्या कार्यक्रम में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की सियाराम हृदयंगम भजन शास्त्रीय संगीत के अद्भुत संगम संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करता रहा।पुस्तक मेला के चतुर्थ दिवस की सुबह इनरव्हील क्लब मैत्री सचिव शशि मिश्र, डॉ रंजना सिंह, श्वेता सिंह के आयोजन  में देश भक्ति प्रतियोगिता में शहर के 14 शिक्षण संस्थाओं ने प्रतिभाग करते हुए देश भक्ति गीतों, भारत की संतान हैं हम…, वीर सपूतों आपको है नमन जैसे गीतों से सराबोर किया जिसमें न्यू बेव एकेडमी प्रथम, अवध इंटरनेशनल द्वितीय व टाईनी टाइस तीसरे स्थान पर रहा।सचिव डॉ निर्मल खत्री ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एलमनाय एसोसिएशन के शास्त्रीय संगीत व सनबीम पब्लिक स्कूल की सराहना की,

नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षा कुसुम मित्तल इनरव्हील क्लब मैत्री द्वारा आयोजित देशभक्ति के प्रतियोगी नौनिहालों के देश के प्रति मुखर जज्बे को उत्साह वर्धन करते हुए खूब सराहना की।इस अवसर पर प्रभारी रीता खत्री, प्रोफेसर ए. के. मित्तल वाराणसी, राजकुमार खत्री, प्रोफेसर डॉ अतुल भटनागर, प्रोफेसर स्वाती मित्तल वाराणसी, राजू बर्मन, प्रभात टंडन, डॉ अतुल वर्मा, डॉ रजनीश वर्मा, मुकेश पटेल, ज्ञान मोटवानी, रजत खत्री, राकेश केसरवानी, निथीस वर्मा सहित पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, एडवोकेट अतीक अहमद, शनि, मनीष राय, राजेन्द्र प्रताप सिंह, चेतनारायण सिंह, अब्दुल्ला शेर खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

ग्राम रोज़गार सेवक का पुत्र एनडीए की परीक्षा पास कर परिवार का बढ़ाया मान 

अयोध्या : मया बाजार उ०प्र०ग्राम रोजगार सेवक संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ के नेतृत्व में बिकास खण्ड मया के ग्राम पंचायत भीखापुर के ग्राम रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत व समाजसेवी ऋषि पाण्डेय जी के सुपुत्र अनुराग पाण्डेय जी को पहले ही प्रयास में देश की सबसे प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में चयनित होने पर बधाई दिया संगठन के पदाधिकारियों सहित मनरेगा परिवार ने दी बधाई
ग्राम रोज़गार सेवक संघ के जिला अध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि हमारे संवर्ग के लिए गौरव भरा है ।
बधाई देने वालों में A P O मया चन्द्र प्रकाश मिश्रा व रुदौली के APO अनस अनवर खान ने भी संवर्ग के साथ बधाई दी।बधाई देने वालो मे संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला संयोजक रामू निषाद,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी ,बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष  बब्लू प्रसाद,मया ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बीकापुर चौरे के वारिष्ट समाज सेवी राजन शुक्ला ,रबी चन्द्र ,मनोज दुबे सहित ग्राम रोज़गार सेवकों ने बधाई दी ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.