diwali horizontal

अयोध्या Live 09/10/25

अयोध्या में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भव्य स्वागत!

0 66

अयोध्या में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भव्य स्वागत!

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या बुधवार को एक बार फिर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक क्षण की साक्षी बनी, जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचीं। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने केंद्रीय मंत्री का गरिमामय स्वागत किया। स्वागत के दौरान वाद्ययंत्रों की पारंपरिक धुनों ने अयोध्या की सांस्कृतिक आत्मा को स्पंदित कर दिया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय मंत्री का काफिला सिविल लाइन्स स्थित होटल रेडिशन पहुंचा, जहां कुछ देर विश्राम के बाद वह अपने निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रवाना हुईं।
बृहस्पति कुंड में होगा सांस्कृतिक आयोजन
निर्मला सीतारमण का यह दौरा टेढ़ी बाजार स्थित बृहस्पति कुंड में आयोजित एक विशेष सांस्कृतिक आयोजन के लिए है। इस अवसर पर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संयुक्त रूप से दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों संत त्यागराज स्वामीगल, पुरंदर दास और अरुणाचल कवि की मूर्तियों का अनावरण करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण का स्वागत करते मंत्री सुरेश खन्ना!

संगीत और भक्ति का संगम बनेगा बृहस्पति कुंड
बृहस्पति कुंड परिसर में स्थापित की गई ये मूर्तियां भारतीय संगीत, भक्ति और कला परंपरा का जीवंत प्रतीक हैं। इन संत संगीतज्ञों ने भक्ति संगीत को भारतीय संस्कृति का आत्मस्वर बनाया। अब उनकी मूर्तियों का अयोध्या की पावन भूमि पर स्थापित होना उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण है!

हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने टेका मत्था

हाइलाइट

  • मुख्यमंत्री ने लिया राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा, ट्रस्ट पदाधिकारियों से की चर्चा
  • श्रीरामलला के दरबार में की आरती
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या बुधवार को एक बार फिर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठी, जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पावन धरा पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपने अयोध्या प्रवास की शुरुआत संकट मोचन हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन से की, जहां उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी सीधे श्रीरामलला के दरबार पहुंचे। आरती उतारकर उन्होंने प्रभु श्रीराम के चरणों में शीश नवाया और परिक्रमा करते हुए मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति का गहराई से अवलोकन किया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उन्हें मंदिर के निर्माण की वर्तमान स्थिति और आगामी चरणों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला के दर्शन-पूजन के उपरांत मंदिर प्रांगण से बाहर निकलते समय श्रद्धालुओं और आमजन का हाथ जोड़कर अभिवादन भी स्वीकार किया। पूरा परिसर “जय श्रीराम” के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।
इससे पूर्व, अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

गौरतलब है कि अक्टूबर माह में यह मुख्यमंत्री योगी का पहला अयोध्या दौरा रहा, जिसमें उन्होंने न केवल धार्मिक आस्था प्रकट की, बल्कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के कार्यों की प्रगति पर भी विशेष ध्यान केंद्रित किया।
हेलीपैड पर भव्य स्वागत में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्ता, अमित सिंह चौहान, रामचंद्र यादव, अभय सिंह, चंद्रभानु पासवान, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

“सत्य का मार्ग ही सत्संग है”: महंत गणेश

अयोध्या।ग्राम गोड़वा स्थित सिंधी समाज की प्रथम गौशाला में एक दिव्य सत्संग एवं विशाल भंडारे का आयोजन भक्तजनों के सहयोग से बड़े ही श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूज्य महंत गणेश राय दास जी ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य का मार्ग ही सत्संग है और सत्य के पथ पर चलकर ही मनुष्य इस भवसागर को पार कर सकता है। उनके प्रवचनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं के हृदय को भावविभोर कर दिया।इस पावन अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू  ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

पूज्य महंत जी ने उन्हें अंगवस्त्र पहनाकर तथा कनक बिहारी सरकार जी का चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।महंत गणेश दास ने समस्त ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले प्रमुख सहयोगियों का नाम लेकर विशेष आभार व्यक्त किया। जिनमें राजीव कुमार वर्मा, राम मनोरथ वर्मा, रामकुमार वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र शुक्ला तथा उमेश संतानी  प्रमुख रूप से शामिल रहे।चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चुनाव संपन्न!

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चुनाव संपन्न!

राकेश पांडेय निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित 

अयोध्या: बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में राकेश पांडेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया, जबकि रामू चौधरी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यालय परिसर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां सभी कर्मचारियों ने फूल-मालाओं से नव-निर्वाचित अध्यक्ष राकेश पांडेय का भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष पांडे ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया और कहा, कर्मचारियों की समस्याएं हमारी प्राथमिकता होंगी।

किसी भी कर्मचारी को किसी प्रकार की कठिनाई होती है, तो उसका समाधान कराया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री जयप्रकाश ने किया। चुनाव,चुनाव अधिकारी दुर्गेश कुमार भास्कर शुभम सिंह व आशुतोष की देखरेख में संपन्न हुआ।इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से अशोक दुबे, सत्य प्रकाश, जयप्रकाश, रामसागर, राम सुरेश, मुफीज अहमद, गुलाम अहमद, रामलली, कुमकुम निशा शुक्ला, सुशीला देवी, मिथिलेश कुमारी, रामसुख, ऋषभ, जालिपा, सूर्य नारायण एवं सुनील आदि शामिल रहे।

अंतर महाविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में श्री विनायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं व छात्रों ने मारी बाजी, जीते गोल्ड मेडल!

अयोध्या:श्री विनायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खजुराहट जनपद अयोध्या की छात्राओं ने अंतर महाविद्यालय महिला तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में अंजली यादव, शालिनी निषाद एवं पलक साहनी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त किए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत महाविद्यालय को चैंपियनशिप का खिताब भी प्राप्त हुआ।यह प्रतियोगिता अंबेडकर नगर स्थित रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित की गई थी,

जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की प्रतिभागिता रही।महिला वर्ग के साथ-साथ पुरुष तैराकी प्रतियोगिता में भी श्री विनायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा। विशाल कुमार निषाद, अभिषेक निषाद एवं अभिषेक साहनी ने भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय की उपलब्धियों में चार चाँद लगा दिए।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 गुप्तार घाट पर रावण मूर्ति स्थापना के विरोध में मुख्यमंत्री को भेजा  ज्ञापन

अयोध्या: रामनगरी के पवित्र गुप्तारघाट पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा रावण की मूर्ति स्थापित किए जाने की प्रस्तावित योजना के विरुद्ध समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन प्रेषित किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि यह योजना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि की गरिमा और सनातन संस्कृति की श्रद्धा के विपरीत है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य कुछ भटके हुए अधिकारियों द्वारा मैकाले मानसिकता के तहत किया जा रहा है, जो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है।राजेश सिंह मानव, जो श्री आदित्यनाथ गौ सेवा समिति के संरक्षक हैं, ने मांग की है कि इस योजना को तत्काल निरस्त कर अयोध्या की धार्मिक मर्यादा की रक्षा की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लेने की अपील की है।

रक्त का कोई विकल्प नहीं:डीपी यादव

हाइलाइट्स:

राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर!

अयोध्या:   राष्ट्रीय रक्तदान पखवाड़ा  के अंतर्गत पर  रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में  लोक प्रिय शिक्षक डीपी यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद शोध संस्थान के प्रबंधक निदेशक सूर्यकान्त पाण्डेय जी मौजूद रहे। शिविर की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व प्रबंधक राम बहल ने किया। इस कैम्प में 18 युवाओं ने रक्तदान कर महादानी बनें।कैम्प में रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि डीपी यादव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं हैँ लिहाजा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

 ब्लड मैन के नाम से चर्चित संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या जिले में हर मरीज को ब्लड मिल सकें इसके लिए संस्था निरंतर रक्तदान कैम्प लगा रहा हैं ।और अभी तक संस्था द्वारा करीब 173 रक्तदान शिविर लगाकर लगभग दस हजार मरीजों को ब्लड दिया जा चुका है।

 रक्तदान संयोजक संजय यादव ने कहा कि रक्तदान जागरूकता को लेकर संस्था द्वारा निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैँ। संस्था उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि पिछले कई सालों से अयोध्या जिले में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रिकार्ड इसी संस्था के नाम दर्ज हैं ।रक्तदान के सफल आयोजन में लोको पायलट राजन यादव,डॉ अनुराधा मौर्या, मो अहद, प्रदीप गुप्ता, काउंसलर ममता खत्री आदि का सराहनीय योगदान रहा।
   रक्तदान करने वालों में अभिषेक त्रिपाठी, हेमंत शुक्ला, दीपक गुप्ता, अनूप मनवानी डॉ अंजनी कुमार, मीना यादव, बृजेश जायसवाल, प्रदीप यादव, हिमांशु सोनी, सोमिल जायसवाल शिवम् कसौधन, विनय उपाध्याय, सिद्धांत प्रजापति, आदि का सराहनीय योगदान रहा। समापन पर सभी रक्तदाताओं को अंगवस्त्र, प्रमाणपत्र व डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला थाना अयोध्या द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

अयोध्या: मिशन शक्ति फेज- 5 के तहत महिला थाना थानाध्यक्ष आशा शुक्ला एवं महिला आरक्षी ज्योति सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के प्राधिकार वितरण समारोह में पहुंचकर महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम सिविल लाइन अयोध्या में आयोजित किया गया था, जहां महिलाओं को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, सुकन्या योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला अपराधों से संबंधित जानकारी भी दी गई,

जिससे महिलाएं अपने अधिकारों को समझ सकें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में उचित सहायता प्राप्त कर सकें।महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला व आरक्षियों ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की, जिनमें शामिल हैं-वीमेन पावर लाइन: 1090,यूपी पुलिस हेल्पलाइन: 112,महिला हेल्पलाइन: 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन: 1076, चाइल्ड लाइन: 1098,साइबर अपराध हेल्पलाइन: 1930

इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और पुलिस से बिना झिझक संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना और उन्हें सशक्त बनाना था।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.