diwali horizontal

आजाद समाज पार्टी ने मलिन बस्तियों को उजाड़ने के विरोध में  ने दिया धरना, मालिकाना हक देने की मांग!

0 56

आजाद समाज पार्टी ने मलिन बस्तियों को उजाड़ने के विरोध में  ने दिया धरना, मालिकाना हक देने की मांग!

Highlights: लखनऊ में हैदर कैनाल के पास मलिन बस्तियों को उजाड़ने के विरोध में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि वर्षों से यहां रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाए। उनका कहना है कि विकास परियोजना के नाम पर लाखों गरीब परिवारों को बेघर किया जा रहा है जो कि गलत है।

 

Lucknow News:हैदर कैनाल के पास मलिन बस्तियों को उजाड़ने के विरोध में गुरुवार को आज़ाद समाज पार्टी के कार्य कर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर धरना दिया। वर्षों से रहने वाले लोगों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के जाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने समझा कर वापस कर दिया।

पार्टी के प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक ने कहा कि गयासुद्दीन हैदर कैनाल क्षेत्र में लगभग सात लाख दलित–बहुजन एवं वंचित परिवार पिछले 100 वर्षों से निवास कर रहे हैं। यहां की 90 प्रतिशत आबादी मेहनतकश, दलित और गरीब वर्ग से आती है, जो नियमित रूप से हाउस टैक्स, बिजली बिल एवं जलकर अदा करती है।वर्तमान में 2270 करोड़ रुपये की विकास परियोजना के अंतर्गत इन बस्तियों को हटाने की योजना बनाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.