
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान
सिटीजन वॉयस: देवरिया संवाददाता: पुष्कर मणि त्रिपाठी)

इसी क्रम में अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंको, ए.टी.एम. और ग्राहक सेवा केंद्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंपों की चेकिंग की गई । अभियान में पुलिस ने विशेष ध्यान केंद्रित किया कि बैंक और ए.टी.एम. के आसपास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियाँ न हों । इसके साथ ही बैंक परिसर में सुरक्षा गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे ठीक से कार्य कर रहे है कि नहीं, इसकी भी चेकिंग की गयी।
श्रीरामपुर पुलिस द्वारा 72 घण्टे में लूट की घटना का किया अनावरण,

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा उक्त घटना का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर विगत रात्रि मिश्रौली गाँव के सिवान से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल 1 अपाचे वाहन व 1 स्पलेण्डर के साथ 3 अभियुक्तों को अमित ठाकुर पुत्र सत्येन्द्र ठाकुर साकिन रतसिया कोठी बनकटा , करन राय पुत्र जितेन्द्र राय साकिन रतसिया कोठी बनकटा व प्रकाश में आये अभियुक्त, अंकित यादव पुत्र द्वारिका यादव साकिन बिलरुआ विजयीपुर गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमित ठाकुर उपरोक्त के पास; 1 नाजायज चाकूसफेद धातु चेन एवं 1-1 एन्ड्रायड/कीपैट फोन, अभियुक्त करन राय उपरोक्त के पास से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 एन्ड्रायड मोबाइल व 4,00 रुपये तथा अंकित यादव उपरोक्त के पास से 1 एन्ड्रायड मोबाइल व 3,00 रुपये बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर अविनाश कुमार पंडित उपरोक्त के साथ सिकटिया पेट्रोल पम्प के पास मारपीट कर लूट की घटना को कारित किया गया था।
संयुक्त टीम द्वारा चोरी का 1 ट्रक बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में तरकुलवा एवं मईल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना मईल से संबंधित अभियुक्तगण ,मनोज गोंड पुत्र लल्लन गोंड निवासी कौलाचक , तरकुलवा व 2.बुलेट गुप्ता पुत्र गोरख गुप्ता निवासी बंजरिया थाना तरकुलवा को आज मुखबिर की सूचना पर बंजरिया दूबे टोला थाना तरकुलवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर कोन्हवलिया एचपी पेट्रोल पम्प के पास से ट्रक संख्या यूपी 54 टी 5819 को बरामद किया गया ।
हत्या के प्रयास करने वाले 2 अभियुक्तों गिरफ्तार,
