diwali horizontal

पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

देवरिया LIVE 28/10/25

0 50

पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान

सिटीजन वॉयस: देवरिया संवाददाता:  पुष्कर मणि त्रिपाठी)

देवरिया: पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन मे  समस्त थाना प्रभारियों थानाध्यक्षों द्वारा टीम बनाकर जिले के विभिन्न बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों, ए.टी.एम. और पेट्रोल पंपों की सघन चेकिंग की गयी । इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था को बनाए रखना, और नागरिकों के बीच सुरक्षा का अहसास बढ़ाना ।
अभियान के तहत थाना रुद्रपुर के उनि राजेन्द्र प्रसाद मय पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले विभिन्न बैंकों और ए.टी.एम. के आसपास चेकिंग की गयी । अभियान में पुलिस ने विशेष ध्यान केंद्रित किया कि बैंक और ए.टी.एम. के आसपास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियाँ न हों । इसके साथ ही बैंक परिसर में सुरक्षा गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे ठीक से कार्य कर रहे है।

इसी क्रम में अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंको, ए.टी.एम. और ग्राहक सेवा केंद्रों के साथ-साथ पेट्रोल पंपों की चेकिंग की गई । अभियान में पुलिस ने विशेष ध्यान केंद्रित किया कि बैंक और ए.टी.एम. के आसपास किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियाँ न हों । इसके साथ ही बैंक परिसर में सुरक्षा गार्ड्स और सीसीटीवी कैमरे ठीक से कार्य कर रहे है कि नहीं, इसकी भी चेकिंग की गयी।

 श्रीरामपुर पुलिस द्वारा 72 घण्टे में लूट की घटना का किया  अनावरण, 

देवरिया: अविनाश कुमार पंडित पुत्र  भुआल पंडित निवासी  पपउड ओपीसराय जनपद सिवान(बिहार) द्वारा लिखित तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि सिकटिया थाना श्रीरामपुर देवरिया अपने गांव के एक दीदी के घर आया हुआ था घर जाते समय सिकटिया पेट्रोल टंकी के सामने मेरी मोटरसाइकिल रोककर अभियुक्तगण अमित ठाकुर पुत्र सतेन्द्र ठाकुर,  करन राय पुत्र जितेन्द्र राय ग्राम रतसिया कोठी  बनकटा , राहुल यादव पुत्र विरेन्द्र यादव  चफवा कला खुर्द  खामपार  जो मारने-पीटने लगे तथा गले में पहनी हुई एक सफेद धातु की चेन, मोबाइल व 800 रुपये छीनकर भाग गये । उक्त तहरीर के आधार पर श्रीरामपुर पुलिस द्वारा स्थानीय पर  बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा उक्त घटना का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर विगत रात्रि मिश्रौली गाँव के सिवान से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल 1 अपाचे वाहन  व 1 स्पलेण्डर  के साथ 3 अभियुक्तों को अमित ठाकुर पुत्र सत्येन्द्र ठाकुर साकिन रतसिया कोठी  बनकटा , करन राय पुत्र जितेन्द्र राय साकिन रतसिया कोठी  बनकटा व प्रकाश में आये अभियुक्त, अंकित यादव पुत्र द्वारिका यादव साकिन बिलरुआ  विजयीपुर  गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमित ठाकुर उपरोक्त के पास; 1 नाजायज चाकूसफेद धातु चेन एवं 1-1 एन्ड्रायड/कीपैट फोन, अभियुक्त करन राय उपरोक्त के पास से 1 नाजायज तमंचा 315 बोर 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 एन्ड्रायड मोबाइल व 4,00 रुपये तथा अंकित यादव उपरोक्त के पास से 1 एन्ड्रायड मोबाइल व 3,00 रुपये बरामद किये गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर अविनाश कुमार पंडित उपरोक्त के साथ सिकटिया पेट्रोल पम्प के पास मारपीट कर लूट की घटना को कारित किया गया था।

 संयुक्त टीम द्वारा चोरी का 1 ट्रक बरामद करते हुए 2 अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

देवरिया:  तरकुलवा पर वादी  राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी बेइली चौराखास कुशीनगर द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया  कंचनपुर पेट्रोल पम्प से उनका ट्रक संख्या यूपी 52 बीटी 2061 चोरी कर लिया गया है । उक्त तहरीरी सूचना के आधार  थाना तरकुलवा पर बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवचेना की जा रही है। एवं  थाना मईल पर  वादी  दिनेश सिंह निवासी कुंडौली थाना मईल  द्वारा तहरीरी सूचना देकर अवगत कराया गया कि उनका ट्रक संख्या यूपी 54 टी 5819 को महर्षि देवरहा बाबा पेट्रोल पम्प कुंडौली थाना क्षेत्र मईल से  चोरी कर लिया गया है । उक्त तहरीरी सूचना के आधार  थाना मईल पर   अभियोग पंजीकृत कर विवचेना की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन  में तरकुलवा एवं मईल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान  थाना मईल से संबंधित अभियुक्तगण ,मनोज गोंड पुत्र लल्लन गोंड निवासी कौलाचक , तरकुलवा  व 2.बुलेट गुप्ता पुत्र गोरख गुप्ता निवासी बंजरिया थाना तरकुलवा  को आज  मुखबिर की सूचना पर बंजरिया दूबे टोला थाना तरकुलवा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर कोन्हवलिया एचपी पेट्रोल पम्प के पास से ट्रक संख्या यूपी 54 टी 5819 को बरामद किया गया ।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हत्या के प्रयास करने वाले 2 अभियुक्तों  गिरफ्तार, 

देवरिया: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन  में थाना एकौना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत  बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगण ,सुबाष पुत्र चन्द्रबली व ,मोनू पुत्र सुबाष  निवासीगण ग्राम विशुनपुर बगही  को मुखबिर की सूचना पर बजरंग चौराहा से  गिरफ्तार कर अभियुक्त मोनू के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 1 चाकू बरामद करते विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.