
बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मिशन शक्ति फेज-05 के तहत दो शोहदे हिरासत में, 9 शराब पीने वाले भी पकड़े गए
बरेली: उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति फेज 05’ अभियान के तहत बरेली पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सुभाषनगर पुलिस टीम ने गन्ना मील के सामने और सुभाषनगर बाजार क्षेत्र में चेकिंग की, जहाँ दो शोहदों को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए युवक:
-
अभय यादव, पिता: पूरनलाल, निवासी: राजीव कॉलोनी, सुभाषनगर, बरेली – 18 वर्ष
-
सक्षम, पिता: अमित रुहेला, निवासी: राजीव कॉलोनी, सुभाषनगर, बरेली – 18 वर्ष
दोनों को थाने लाकर कड़ी चेतावनी दी गई। इनके विरुद्ध धारा 170 B(NSS) के तहत कार्रवाई कर इन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई
चेकिंग के दौरान पुलिस ने खुले में शराब पी रहे 9 लोगों को भी हिरासत में लिया। सभी के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत बंधपत्र (Bond) भरवाया गया।
हिरासत में लिए गए लोगों के नाम:
धर्मेंद यादव, रोहित सिंह, अनुज कुमार, मुनीष पाल, रजत कौशिक, सौरभ कुमार, गौरव, रामबाबू और अनूप कुमार (उम्र 28–54 वर्ष)
यह पूरी कार्रवाई महिला सुरक्षा, सार्वजनिक शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को ध्यान में रखकर की गई। अभियान में महिला उपनिरीक्षक स्वीटी, पुरुष उपनिरीक्षक रामकिशन एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
