diwali horizontal

बीबीएयू ने दादूपुर में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत आयोजित किया प्रेरणादायक कार्यक्रम

0 50

बीबीएयू ने दादूपुर में ‘उन्नत भारत अभियान’ के तहत आयोजित किया प्रेरणादायक कार्यक्रम

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) द्वारा सरोजिनी नगर स्थित गोद लिए गए ग्राम दादूपुर के प्राथमिक विद्यालय में ‘उन्नत भारत अभियान’ के अंतर्गत एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ बीबीएयू की प्रो. शिल्पी वर्मा, डॉ. राजश्री, एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीशा सिंह, ग्राम प्रधान और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण से हुई। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत प्रत्येक छात्र को तिरंगा भेंट किया गया। इसके साथ ही ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल के अंतर्गत बच्चों और शिक्षकों को एक-एक पौधा प्रदान किया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में सामूहिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।इस दौरान प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा और अन्य शिक्षकों ने बच्चों को तिरंगे के महत्व, उसकी मर्यादा और सम्मान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न चरणों, वीर सपूतों के बलिदान और आज़ादी की लंबी लड़ाई के प्रेरक प्रसंगों को भी साझा किया गया। वक्ताओं ने बच्चों को यह संदेश दिया कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति में अपना योगदान दे।कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और देश के महान नेताओं पर आधारित लघु नाटिकाएं शामिल थीं। बच्चों के जोश और उत्साह ने पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हें देश के प्रति निष्ठा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।अंत में बच्चों को मिठाई वितरित की गई और उन्हें देश सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन जहां स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने वाला साबित हुआ, वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक संदेश देने वाला रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.