diwali horizontal

आयुष्मान कार्ड बनवाने पर लाभार्थी को नहीं देना होगा कोई शुल्क: डा.सलोनिया

0 80
कन्नौज आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा कार्यकर्ता अब लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनाएंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं के फोन में एप डाउनलोड करवाकर केवाईसी करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बताया आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डा.जे.पी.सलोनिया ने।
डा. सलोनिया ने बताया शासन की ओर से फेस ऑथेंटिकेशन एप्लीकेशन मोबाइल एप लांच किया गया है। आशा कार्यकर्ता अपने इलाके के आयुष्मान कार्ड न बनवा पाए लोगों के कार्ड बनाएंगी। इसके लिए आशा कार्यकर्ता को प्रतिकार्ड निश्चित  प्रोत्साहन राशि भी देने की योजना है। उन्होंने बताया कि जनपद में आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप का प्रशिक्षण देने के लिए ब्लाक में तैनात ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर ( बीसीपीएम) को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है।  बीसीपीएम शीघ्र ही आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
जिला प्रोग्राम समन्वयक डा.सतेन्द्र कुमार ने बताया कि यह आखरी मौका है यदि कोई परिवार प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र सूची में शामिल हैं, और अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है। तो वह परिवार योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति जिनके घर पर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पत्र पहुंचे हैं, सभी व्यक्ति अपना कार्ड बनवा कर अपने पास सुरक्षित रखें।
 उन्होंने बताया कि आयुष्मान एक ऐसा कार्ड है। जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति देश में आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी अस्पतालों में अपना नि:शुल्क इलाज करवा सकता है।  जनपद में 14 सरकारी व 14 निजी चिकित्सालय योजना से आबद्ध हैं। यहां लाभार्थी अपना कार्ड दिखाकर नि: शुल्क इलाज का लाभ उठा सकते है।
जिले में आयुष्मान योजना की स्थिति
कुल लाभार्थी – 6,59,117
कुल बने आयुष्मान कार्ड -1,73,213
कुल लाभार्थी (जिनका नि: शुल्क इलाज हुआ)-11,918
Leave A Reply

Your email address will not be published.