
कुशीनगर के पडरौना में निकली ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’, ए.के. शर्मा बोले— ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक
कुशीनगर के पडरौना में निकली ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’, ए.के. शर्मा बोले— ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की शौर्य गाथा का प्रतीक
कुशीनगर: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 8 बजे नगर पालिका परिषद, पडरौना में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत गायत्री मंदिर से हुई, जो तिलक चौक तक पहुंची। इस दौरान देशभक्ति के नारों और तिरंगे झंडों की गूंज ने माहौल को गर्व से भर दिया।मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखाए गए अद्वितीय साहस, पराक्रम और बलिदान को नमन करने के लिए निकाली गई है। साथ ही नागरिकों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति जागरूक करने का भी उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक सूझबूझ और सेना के समन्वय से यह ऑपरेशन एक वैश्विक संदेश बन गया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है।
शर्मा ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है, जबकि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ‘पापीस्तान’ कहना अधिक उचित है, क्योंकि वह आतंकवाद फैलाने और निर्दोषों की हत्या जैसे पापों में लिप्त है। उन्होंने देशवासियों, खासकर युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की सुरक्षा और एकता के लिए एकजुट रहें।इस अवसर पर मंत्री ने नगर पालिका परिषद पडरौना द्वारा बनाई गई निःशुल्क लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया और कहा कि यह प्रयास युवाओं और बच्चों के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।तिरंगा यात्रा में पडरौना, कुशीनगर और पूर्वांचल के हजारों नागरिक, युवा और मातृशक्ति शामिल रहे। मंत्री ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। इस कार्यक्रम में पडरौना विधायक प्रदीप जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विनय जयसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
