
लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन।
लखनऊ Live:लखनऊ में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की है। टेढ़ी पुलिया से लेकर गुडंबा तक नगर निगम की टीम अवैध दुकान लगाने वाले लोगों के सामान जब्त कर चालान की कार्रवाई कर रही। फुटपाथ पर इन अवैध दुकानों के चलते सड़क पर जाम की स्थिति बनती है। इसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जोन-3 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि रोस्टर बनाकर अवैध कब्जे के खिलाफ नगर निगम एक्शन ले रहा है। अवैध कब्जा करने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी कई बार दी जा चुकी है। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटा, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
जोन-6: बसंतकुंज से चोरघाटी तक सफाई
सड़क किनारे फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। 15 ठेले और 12 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। साथ ही 4 ठेले, 3 जालियां, 7 तराजू और 10 कैरेट सामान ज़ब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं से ₹1500 जुर्माना वसूला गया और पुलिस को भी सहयोग के लिए पत्र भेजा गया। कार्रवाई जोनल अधिकारी मनोज यादव और ETF टीम की निगरानी में हुई।