
ठाकुरगंज में जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई, 21 गिरफ्तार
लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को एक बड़े जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त लखनऊ की क्राइम टीम और थाना ठाकुरगंज की संयुक्त टीम ने की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल एक लाख चार सौ रुपये नगद, तीन ताश की गड्डियां और दो गमछे बरामद हुए। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है।पुलिस के अनुसार, किशोर विहार, कैम्पबेल रोड पर बने एक मकान के पीछे खाली प्लॉट में यह जुआ अड्डा चल रहा था। मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद जुआरियों ने हार जीत की बाजी लगाई और बड़ी मात्रा में नकद रखा हुआ था। क्राइम टीम और स्थानीय पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी 21 आरोपियों को दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपियों में सूरज यादव, लालू उर्फ जुबैर खान, मुनीश (किसान यूनियन जिलाध्यक्ष), आसिफ, आशीष लोधी, रवि प्रजापति, अशफाक, पप्पू, शनि, अभिषेक भल्ला, धीरज तिवारी, मोहम्मद उज़ैफ़, तौहीद, अदनान, शाहरुख, अभिषेक, राहुल तिवारी, मेराज हुसैन, समीर, अब्दुल गनी और राजेंद्र कश्यप शामिल हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।पुलिस आयुक्त ने कहा कि जुए और सट्टेबाजी के मामलों में किसी भी तरह की सहनशीलता नहीं दिखाई जाएगी। ऐसे अपराधों को रोकने और समय पर कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में क्राइम टीम के उपनिरीक्षक मोहम्मद असलम, प्रकाश सिंह, शुभम पाराशर और हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, अमित कुशवाहा, दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। वहीं, ठाकुरगंज थाना टीम में उपनिरीक्षक राजीव प्रताप सिंह, अमित सिंह, राजबहादुर सिंह, जोगेंद्र सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी आरोपी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हिरासत में लिए गए। बरामद की गई नगदी और ताश की गड्डियों को सबूत के तौर पर सुरक्षित किया गया है।यह कार्रवाई राजधानी में जुए और अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता का एक उदाहरण है। स्थानीय पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे किसी भी अड्डे पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
