diwali horizontal

बिजनौर पुलिस ने पकड़ा जालसाजी के मुकदमे का आरोपी

आशियाना में नशे के 2 सौदागर गिरफ्तार

0 100
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की बिजनौर और आशियाना पुलिस को सफलता मिली है। बिजनौर पुलिस ने एक शातिर जालसाज D1 आशियाना कॉलोनी आशियाना के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है । धर्मेंद्र कुमार मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ राम किशोर तिवारी के द्वारा जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया था । आरोप है कि धर्मेंद्र कुमार ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर राम किशोर तिवारी की जमीन को सस्ते दामों में कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से खरीदा और पैसा भी नहीं दिया पुलिस के द्वारा आज धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आशियाना पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले बिरहाना खेड़ा आशियाना के रहने वाले श्रवण कुमार यादव और कुतान यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद किया है । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए नशे के सौदागरों पर आरोप है कि ये लोग नशे के आदी लोगों को गांजा बेचते थे पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बरामद गांजा ये लोग कहां से लाए थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.