diwali horizontal

अमृत सरोवर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सेवा सप्ताह के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

0 54
सोनभद्र/ब्यूरो जिले के सभी अमृत सरोवरों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने सदर ब्लाक के बिठगांव निस्फ गांव स्थित अमृत सरोवर पर कार्यकर्ताओं के साथ साफ- सफाई की। साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सात साल पूर्व सफाई अभियान की शुरुआत वाराणसी से की गई थी, जिसका व्यापक असर देश में देखने को मिला। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए भाजपा कार्यकर्ता उनके 72वें जन्म दिवस पर सेवा सप्ताह मना रहा है। इसी के जिले भर के अमृत सरोवरों पर सफाई अभियान चलाया गया है। उनके साथ में प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर रामचंद्र त्रिपाठी, त्रिवेणी त्रिपाठी, कोटेदार बबलू केसरी, विजय कनौजिया, संजय, शिवम, संतोष, उपेंद्र मौर्या सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.