diwali horizontal

सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार में 400 जरूरतमंदों को कंबल वितरण, ठंड में दिखी मानवता

0 52

सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार में 400 जरूरतमंदों को कंबल वितरण, ठंड में दिखी मानवता

Siddharthnagar News | लोटन बाजार में 400 जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल, ठंड में दिखी सेवा और समर्पण की मिसाल: कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपाने वाली शीतलहर के बीच सिद्धार्थनगर के लोटन बाजार में सोमवार को सेवा और मानवता की एक बेहद प्रेरक तस्वीर देखने को मिली। समाजसेवी हिमांशु सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व प्रधान एवं जीएम सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राकेश सिंह के हाथों क्षेत्र के करीब 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए।

“मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं”

कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि असली इंसान वही है जो दूसरे के दुख में काम आए।
उन्होंने कहा,
“जानवर अपना जीवन अकेले जीता है, लेकिन मानव जीवन का उद्देश्य एक-दूसरे का सहयोग करना है। अगर एक कंबल किसी ठिठुरते शरीर को राहत दे सकता है, तो इससे बड़ा सुख कुछ नहीं हो सकता।”

भारतीय परंपरा बनाम पाश्चात्य संस्कृति

कार्यक्रम के आयोजक और हियुवा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने जन्मदिन मनाने की परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति के अनुरूप परोपकार को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि केक काटने और दिखावे के बजाय जरूरतमंदों की सेवा से ही जन्मदिन का वास्तविक अर्थ पूरा होता है।

खिले उठे जरूरतमंदों के चेहरे

ठंड से कांप रहे बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों को जब गरम कंबल मिले, तो उनके चेहरों पर सुकून और खुशी साफ झलकने लगी। लोगों ने आयोजकों को दिल से दुआएं दीं और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि खुशियां बांटने से कम नहीं होतीं, बल्कि और बढ़ती हैं।

कार्यक्रम में रहे ये लोग मौजूद

इस अवसर पर विनय जायसवाल, रवि, विनय यादव, आयुष, नीरज, अंकित सिंह, अमन सिंह, आलोक सिंह, जय प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.