
एच डी एफ सी बैंक में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
लखनऊ कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्ता भाटिया मेयर लखनऊ ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
लखनऊ। आज एच डी एफ सी बैंक की ओर से देशभर की शाखाओं में बैंककर्मियों ने रक्तदान किया।इस अभियान की शुरुआत कार्यकारी निदेशक भावेश जावेरी द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ में 110 यूनिट रक्तदान हुआ।ज्ञात रहे पिछले कई वर्षो से एच डी एफ सी बैंक की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों के जीवन को बचाने के लिए आगे आया है। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा होती रही है।ये कार्यक्रम भी इसी अभियान का प्रमुख अंग है।